

वनटाइम सेटलमेंट योजना लागू, 31 मार्च 2022 तक टैक्स जमा करने की तिथि निर्धारित
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा करदाताओं हेतु वन टाईम सेटलमेंट योजना लागू की गई है। योजना के तहत त्रैमासिक व मासिक कर देय वाहनों में 01 अप्रेल 2013 से 31 दिसम्बर 2018 तक अधिरोपित शास्ति की राशि में पूर्णतः छूट दी गई है एवं वाहनों में लंबित कर व अधिरोपित ब्याज देय होगी।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा योजना के लाभ की तिथि 31 मार्च 2022 तक निर्धारित की गई है एवं निर्धारित तिथि तक योजना के लाभ हेतु जल्द से जल्द टैक्स जमा करने हेतु बकाया दारों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक टैक्स जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध भू-राजस्व संहिता के अनुसार वाहन जप्ती कर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।