मनेन्द्रगढ़-वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर हवन का आयोजन किया गया ।
वनवासी कल्याण आश्रम भारतीय संस्कृति, सभ्यता से बच्चों को परिचित कराने का प्रयास करता है इसके साथ उन्हें संस्कारों से सम्पन्न भी करता है इसी लक्ष्य में वनवासी कल्याण आश्रम, कोरिया के सचिव विनोद शुक्ला ने वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर आयोजित हवन के कार्यक्रम के अवसर पर सम्बोधित करते हुए बताया हवन का हमारी संस्कृति और धर्म में महत्वपूर्ण स्थान है इससे वातावरण भी शुद्ध होता है और इसके माध्यम से हम एकाग्रता से अपने आराध्य को याद करते हैं
इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने वनवासी कल्याण आश्रम के उद्देश्यों के साथ आश्रम के कार्यो की जानकारी देते कहा कि अक्सर हम पर प्रश्न उठता है कि हम गैर आदिवासी इस वनवासी समिति का संचालन कर रहे हैं इस पर मेरे विचार यह है हमारे वनवासी भाई कही साकक्षर कम है कहीं संशाधन कम है कुछ अपनी जरूरतों के लिए आवाज नही उठा पाते इस लिए हमें ही आगे बढ़ कर इनके विकास, उत्थान हेतु कार्य करना है
कार्यक्रम के अंत में नगर समिति के सचिव रितेश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर केसरी प्रसाद, कमल केजरीवाल, निरंजन मित्तल, सुरेश श्रीवास्तव,नगर समिति के अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, समिति के जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, संध्या वाघटकर, महिला समिति की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर,महेश्वरी सिंह, पार्षद सुनयना विश्वकर्मा, डी.गोपाल राव,जगदंबा अग्रवाल, नगर समिति के सचिव रितेश श्रीवास्तव, जिला समिति के सचिव विनोद शुक्ला, हरभजन सिंह, मृत्युन्जय सोनी,सीमा शर्मा, आर.डी.दीवान,आलोक जायसवाल,अंगद सिंह उपस्थित रहे ।
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है मकान बेचना है खरीदना है सौदा है विश्वास ……
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221