खड़गवां – पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार कर एक स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 5990 जब्त किया

एम सी बी जिले के खड़गवां थाने में मुखबिर की सूचना पर विजय सिंह थाना प्रभारी खड़गवां के नेतृत्व में टीम बनाकर ग्राम ठग्गांव सिटीपाथर घुरघेला नाला के पास घेराबंदी कर कार्यवाही की जिसमें आरोपी दिलीप गुप्ता से महुआ शराब कुल मात्रा 22.500 लीटर कीमती लगभग 3375 रूपये बताई जा रही है और पुरानी सफेद रंग की जुपिटर जुपीटर क्र सीजी 16 सीक्यू 5990 को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया दूसरे मामले में 20 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ग्राम पंचायत पैनारी के जड़हरियापारा में आरोपी उमेश यादव के घर पहुंची जहाँ से 26 पांव अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 3 हजार 900 रुपए बताई जा रही है बरामद की थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम योजना बना कर कार्यवाही में सफल हुई

कुछ दिनों पूर्व ही विजय सिंह को थाना खड़गवाँ का प्रभारी बनाया गया है प्रभारी की जिम्मेदारी को निभाते हुए विजय सिंह ने अवैध कारोबार पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया और कहा मेरे थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार के लिए कोई जगह नहीं है इससे पूर्व में भी विजय सिंह इस थाने में प्रभारी रहे है और लगातर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया था थाना खड़गवा थाना प्रभारीयों के लिए चुनौती से कम नहीं है यहाँ स्थानीय राजनीती के साथ तीन पार्टियों का बड़ा असर  है  इसके साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का गृह ग्राम है  जो स्वयं में एक बड़ी जिम्मेदारी से कम नहीं है इनसे पुर्व में पदस्थ थाना प्रभारी यहाँ कुछ दिन ही रहे या हम यह कह सकते है बहुत कम समय रह पाए लेकिन थाना खड़गवा में विजय सिंह एक अच्छे नेतृत्व के साथ  एक वर्ष से अधिक समय में बड़ी बड़ी चुनौतीयों के बीच अवैध कारोबार में अंकुश लगाने में सफल रहे |

Spread the love