
मंडल के रनिंग कर्मचारियों के लिए परामर्श संगोष्ठी का आयोजन |
रनिंग स्टाफ को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन के साथ पारिवारिक संतुलन और स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हुये फील्ड में कुशल कार्य निष्पादन के लिए किया गया प्रेरित |

बिलासपुर –
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रनिंग कर्मचारियों के लिए बेहतर मानसिक स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन विषय पर सेमीनार का आयोजन गैर सरकारी संगठन स्माइल फॉर यू नामक संस्था के सहयोग से मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किया गया | इसके अंतर्गत विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर प्रांगण में दिनांक 22 फरवरी 2025 को, ब्रजराजनगर लॉबी में दिनांक 28 फरवरी 2025 को, रायगढ़ एवं कोरबा लॉबी में 01 मार्च 2025 को तथा शहडोल लॉबी में 03 मार्च 2025 को संगोष्ठी का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया, जिसमें विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भागीदारी रही | संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य रनिंग स्टाफ को उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ पर विशेष ध्यान आकर्षित करने के साथ साथ अनुकूल ,प्रतिकूल सभी परिस्थितियों में सामंजस्य बनाते हुए अपने कार्य को सुरक्षित रूप से करना तथा ड्यूटी के प्रति मुख्य पहलुओं से अवगत कराना था जिससे कि वे उनकी ड्यूटी के दौरान होने वाली परेशानियों को समझते हुए ड्यूटी करने के दौरान वे तनावरहित होकर पूरी निश्चिंत मन से अपनी ड्यूटी को सुरक्षित रुप से निभा सके। सेमिनार में व्यवहार सलाहकार डॉ. सागर कश्यप द्वारा रनिंग स्टाफ के साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक कल्याण/तनाव प्रबंधन के लिए संक्षिप्त चर्चा सत्र आयोजित किया गया। डॉ. कश्यप ने मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन के प्रभावी उपायों, सकारात्मक सोच एवं कार्यस्थल पर संतुलन बनाए रखने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। सेमिनार के बाद एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें रनिंग स्टाफ ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। उपस्थित सभी ने इस सेमिनार को अत्यंत सूचनाप्रद और उपयोगी बताया |