खाटु श्याम बाबा मंदिर मनेंद्रगढ़ की ओर से काली मंदिर मार्ग लोको मनेंद्रगढ़ स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में 10 सितम्बर दिन रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
मनेन्द्रगढ़ – स्वास्थ्य शिविर में आई एम ए और केंद्रीय चिकित्सालय की डॉक्टर टीम के साथ डॉ अंशुल सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री राम हॉस्पिटल , डॉ विकाश पोद्दार एम डी मेडिसिन विशेषज्ञ , डॉ कौशिक सूत्र धार नाक कान गला रोग विशेषज्ञ , डॉ सौरव सिंह दांत रोग विशेषज्ञ ,डॉ अपराजिता मिंज शिशु रोग विशेषज्ञ , डॉ संदीप चन्देल आयुर्वेद विशेषज्ञ,डॉ एल वामन हड्डी रोग विसेषज्ञ,डॉ सुमित मिश्रा एम बी बी एस लोगों की सेहत जांच करेगी।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परामर्श उपचार ,एवं दवाइया निशुल्क रहेंगी जांच में ईसीजी, ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड शुगर ,मोतियाबिंद ,चश्में की जांच नि:शुल्क की जाएंगी। शिविर रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा संख्या और स्थिति के अनुसार समय बढाया घटाया जा सकता है रजिस्ट्रेशन करा कर अपने स्वास्थ्य सेवा निश्चित कर लें
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क सूत्र विजय मेडिकल 7999194193..बालाजी मेडिकल 8889927879.. अम्बे मेडिकल 9407683338..गोयल मेडिकल 9301981010.. प्रमोद मेडिकोज 9424248831.. प्रमोद मेडिकल 9926150973..
शिविर से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क
विश्वनाथ गुप्ता 9425581140.
मनीष गोयल 7879677666.