मनेंद्रगढ / एम सी बी – राष्ट्रीय सूत्र सम्मान वर्ष 2022 इस वर्ष कवि एवं इतिहासकार श्री संजय अलंग को रायपुर में प्रदान किया जा रहा है. कोरिया जिले के बैकुंठपुर मे संजय अलंग का छात्र जीवन बीता है यही कारण है कि उनका यहां की माटी से बहुत लगाव है.जिसकी खुश्बू उनकी कविताओं मे दिखाई पड़ती है बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के कमिश्नर संजय अलंग के लेखन में इस अंचल की बोली भाषा और संस्कृति की झलक दिखाई पड़ती है.जो उनकी पहचान को विशिष्ट बनाती है.आंचलिक भाषा और बोली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साहित्यकार एवं रंगकर्मी विजय सिंह द्वारा विगत 25 वर्षों से जगदलपुर के हल्बी भाषा के साहित्यकार स्व ठाकुर पूरन सिंह की स्मृति मे सूत्र सम्मान समारोह का आयोजन 25 वर्षों से किया जा रहा है 18 फरवरी 2023 को सांस्कृतिक भवन रायपुर मे आयोजित यह विशिष्ट सम्मान समारोह दिल्ली के चर्चित साहित्यकार लीलाधर मंडलोई के आतिथ्य एवं राजस्थान के शीर्ष आलोचक राजाराम भादू की अध्यक्षता मे संपन्न होगा इस सम्मान समारोह में देश के प्रख्यात रचनाकार त्रिलोक महावर सुभाष मित्र, आलोचक जयप्रकाश, के साथ-साथ श्रीकांत वर्मा सृजन पीठ के अध्यक्ष राम कुमार तिवारी और चर्चित कवि प्रतापराव कदम, नासिर अहमद सिकंदर एवं गिरीश पंकज की विशिष्ट भागीदारी रहेगी. मनेंद्रगढ़ और कोरिया के रचनाकार भी होंगे शामिल डॉ. संजय अलंग की कविताओं पर समीक्षात्मक वक्तव्य शरद कोकास दुर्ग रजत कृष्ण एवं अजय चंद्रवंशी कवर्धा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.
बैकुंठपुर के संजय अलंग को राष्ट्रीय सूत्र सम्मान 2022 से संमानित किया जाएगा
Related Posts
दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा ।
अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा । बिलासपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक…
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 110 वृद्ध मरीजों का जाँच और सफल उपचार किया गया
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के शुभ अवसर पर स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर मनेंद्रगढ़ एवं आर्य वैद्य साला कोट्टकल के तत्वाधान में वृद्ध जनों के लिए एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…