10 मार्च दिन सोमवार को श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन

** भव्य निशान यात्रा **

** श्याम बाबा श्रृंगार दर्शन **

** श्याम पाठ का आयोजन **

** भजन संध्या में दो बहनो के द्वारा भजन प्रस्तुति **

** भंडारा प्रसाद वितरण **

मनेन्द्रगढ़ / एम सी बी -10 मार्च दिन सोमवार को निशान यात्रा, श्रृंगार दर्शन, श्याम पाठ, भजन संध्या, भंडारा प्रसाद वितरण के साथ श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन श्याम मंदिर परिसर मनेन्द्रगढ़ में किया जाएगा ।

श्री श्याम मन्दिर समिती मनेन्द्रगढ़ के सदस्यों ने आयोजन की रुपरेखा में बताया सुबह 7 बजे भव्य निशान यात्रा श्री राम मन्दिर से आरम्भ होगी जिसमें सभी श्याम भक्त निशान यात्रा में शामिल होकर श्री श्याम मंदिर पहुंचेंगे,,श्याम मंदिर में सुबह 8 बजे श्रृंगार दर्शन होगा,, इसके बाद 9 बजे से श्याम पाठ होगा,,


शाम 7.30 बजे भजन संध्या जिसमें बाबा श्याम जी का भजन कीर्तन शहडोल के गायक कलाकार अम्बे और अंजलि दो बहनो के द्वारा किया जाएगा।
8 बजे भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा श्याम मंदिर समिती ने सभी श्याम भक्तो को आयोजन में सपरिवार आमंत्रित किया है

श्री श्याम फागुन महोत्सव 10 मार्च को श्रद्धा -भक्ति के साथ श्याम मंदिर मनेन्द्रगढ़ में मनाया जाएगा

Spread the love