

मनेन्द्रगढ़ /एम सी बी -निरंकारी मिशन की सेवा भावना प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छ जल,स्वच्छ मन’के उद्देश्य से मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन से नजदीक स्थित
जोड़ा तालाब में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में घाट के आस पास और तालाब से कचरा निकाल कर सभी घाटों की सफाई की

संत निरंकारी मिशन में सेवा भावना के साथ मानव कल्याण के लिए संकल्प को साकार करने के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित के आदेश पर प्रोजेक्ट अमृत के ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तहत मिशन के सदस्यो ने स्टेशन तालाब के सभी घाट पर सफाई की ।

निरंकारी मिशन का उद्देश्य जल संरक्षण के साथ जल को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जिससे वर्तमान पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और शुद्ध पर्यावरण मिल सके।

इस संबंध में मनेन्द्रगढ़ से गंगा भोजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन से प्रेरणा शिक्षा को आत्मसात करते हुए ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत सभी बहनो ने तालाब की सफाई की है इस का उद्देश्य स्वच्छ जल स्वच्छ मन और जल संरक्षण के लिए जागरूक करना!

मनेन्द्रगढ़ में 23 फ़रवरी दिन रविवार को संत निरांकारी मिशन से जुड़ी महिलाए जोड़ा तालाब की सफाई करने पहुंची । सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया। महिला सेवादारों ने तालाब के घाटो के साथ तालाब के आस पास सफाई की। तालाब और घाट से कचरा निकाला। मिशन से जुड़ी 20 महिला सेवादार तालाब सफाई अभियान में जुटी ।