मनेन्द्रगढ़/ शिक्षिका विधात्री सिंह बैग लेस डे पर बच्चों को श्री राम की मर्यादा, लक्ष्मण जैसा भ्राता प्रेम के बारे में बताया और दशहरा, दीपावली पर्व क्यों मनाने की जानकारी दी
विधात्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने श्री राम, हनुमान जी, माता सीता आदि की वेशभूषा में मनोहारी झांकी भी प्रस्तुत की
विधात्री सिंह ने बताया हम बैग लैस डे को बच्चों को अपने समाज, संस्कृति से परिचित कराते हैं और सामाजिक, पारिवारिक संस्कारों से जोड़ने का प्रयास करते हैं इसी प्रकार विगत बैग लैस डे पर दशहरा,के दिन की विशेषता श्री राम, भैया लक्ष्मण माता कौशल्या,राजा जनक, हनुमान जी व रावण के बारे में बताया