

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के शुभ अवसर पर स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर मनेंद्रगढ़ एवं आर्य वैद्य साला कोट्टकल के तत्वाधान में वृद्ध जनों के लिए एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अरविंद नारायण जी और इंदिरा सेंगर जी एवं अन्य मुख्य अतिथि द्वारा भगवान धन्वंतरि जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम की शुरुआत गई इसके बाद सभी अतिथियों की जिसमें इंदिरा सेंगर,ओम प्रकाश,एस एल सोनकर सुभद्रा अमरनाथ विश्वकर्मा,आर एन अग्रवाल जी का पुष्प एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया

जिले की आयुर्वेद डॉक्टर पूर्णिमा सिंह ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के महत्व को समझाया शिविर में डॉक्टर पूर्णिमा सिंह डॉक्टर, स्नेह लता सोनकर, डॉक्टर अंजली त्रिपाठी के द्वारा सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सभी को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई,,कार्यक्रम का दवा विक्रेता आनंद साहू एवं हास्य समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश अग्रवाल,, शुभांकर डे,,जसवीर कालरा प्रदीप ताम्रकार,, त्रिपाठी जी एवं आयुर्वेदिक विभाग के समस्त स्टाफ का विशिष्ट सहयोग प्राप्त हुआ इसके साथ आयुर्वेदिक कंपनियों ने दवा के लिऐ कोट्टकल हिमालय वाइटल हेल्थ केयर, चिरायु,नागार्जुना,एनीवे का सहयोग रहा शिविर में लगभग 110 वृद्ध मरीजों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सफल उपचार किया गया
