*इंदौर – *एस यू सी आई के इंदौर लोकसभा क्षेत्र* यहां के उम्मीदवार अजीत सिंह पवार के समर्थन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जहाँ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सहायक सचिव ,मध्य प्रदेश एटक के प्रांतीय अध्यक्ष एवं एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  हरिद्वार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात को रखते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सरकार के लिऐ कहा ये जनता पर बोझ बन गई है  इतना ही नहीं जनता का सरकार से भरोसा उठ गया है इसीलिए गुजरात के सूरत लोकसभा सीट एवं मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट से प्रलोभन एवं दबाव देकर ऐसी स्थिति पैदा की गई कि कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान से बाहर हो गए यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक घटनाएं हैं जहां तक इंदौर लोकसभा सीट का सवाल है एक नौजवान सत्ता को चुनौती देने के लिए मैदान में है वक्त का तकाजा है हमें एक राजनीतिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए एस यू सी आई के इंदौर लोकसभा के क्षेत्र के सही उम्मीदवार को समर्थन करना चाहिए ।

जो कम्युनिस्ट है वह बिकाऊ नहीं हो सकता है।जो बिकाऊ है कम्युनिस्ट नहीं हो सकता है


हरिद्वार सिंह ने कहा हवाला का घोटाला हो, तहलका हो अथवा  इलेक्टरल बॉन्ड हो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसी भी घोटाले में शामिल नहीं रही है, जो बिकाऊ है कम्युनिस्ट नहीं हो सकता है और जो कम्युनिस्ट है वह बिकाऊ नहीं हो सकता है। इसीलिए हम किसी मकसद से चुनाव प्रचार में नहीं आए हैं बल्कि ज़िम्मेदारी का बस निर्वहन करने आए हैं ,इंदौर लोकसभा क्षेत्र में नोट।  राजनीतिक समस्या का समाधान नहीं है हम इंदौर के नौजवानों ,जनता से अपील करते हैं सही उम्मीदवार के सामने का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं*

Spread the love