मनेंद्रगढ़ – शहर से लगे ग्राम भलोर सहित कई ग्राम पंचायतों में चल रहा धर्मांतरण का खेल भोले भाले ग्रामीण लोगों को मौत का भय दिखाकर करा रहे धर्मांतरण.मौत से बचने के लिए दे रहे हैं ,चर्च जाने की सलाह.,पूरे जिले में जारी है धर्मांतरण का बड़ा चक्र……
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक श्री आकाश दुआ जी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन से प्रेम है कोई मरना नही चाहता और इसी डर का फायदा उठाकर ये तथाकथित प्रचारक दुनिया नष्ट होगी , महामारी भय, फसल नष्ट, ऐसे असत्य तरीके से प्रचार करते हुये भोले भाले गाँव के लोगों को फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा है यह सब पुरे षडयंत्र पूर्वक हमारे आदिवासी भाइयों को बरगला कर डरा कर मृत्यु का भय दिखाकर चर्च जाने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, बार बार चर्च आने की सलाह दे रहे और वहाँ होने वाले उत्सव मे भाग लेने बोल रहे है व साथ ही चर्च मे मिलने वाले रोटी व पेय पदार्थ को ग्रहण करने के लिए प्रेरित कर रहे है,
जब हिन्दू जागरण मंच रंगे हाथों पकड़ा तो खुद ही अपने इस प्रचार प्रसार व उसके तरीके को अपने जुबानी से उस प्रचारक ने बताया जिसके साथ मे दो नाबालिग लड़के भी थे,
हमारा उद्देश्य ये नही है कि हम किसी की धार्मिक आस्था को आहत पहंचाये, चुंकि हम वनांचल क्षेत्र मे रहते है और वनवासी भाइयो को सबसे ज्यादा टारगेट किया जा रहा है ,असत्य एंव भ्रमित प्रचार प्रसार कर समूचे जिले में धर्मांतरण खुलेआम कराया जा रहा है जिसके पुरजोर तरीके से हम विरोध करते है,
आज इसी विषय पर हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों के द्वारा एमसीबी जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी जी को ज्ञापन सौंपा ताकि जल्द ही कार्यवाही हो, ज्ञापन सौंपने के लिए आकाश दुआ, हिमांशु श्रीवास्तव, रवि सिंह, चंदन सिंह, मनोज केसरवानी व किशन सिंह उपस्थित रहे..