खड़गवां -दो व्यक्ति लाल रंग बोलेरों वाहन में मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब गोवा बेचने के लिए ग्राम बचरा पोड़ी जा रहे थे पुलिस ने ग्राम बरंदर बाघ के पास आरोपियों को शराब समेत किया गिरफतार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति लाल रंग बोलेरों वाहन में माध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब गोवा ग्राम बचरा पोडी बेचने के लिए जा रहे है जिसकी सूचना पर पुलिस ने टिम बनाकर ग्राम बरंदर बाघ के पास वाहन को शराब परिवहन करते पकड़ा वाहन में पांच पेटी अंग्रेजी गोवा शराब किमती 37200 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सी. जी. 17-सी-3346 पुराना जिसकी किमती लगभग 400000 रूपये को आरोपी सागर कुमार पिता अमृतलाल उम्र 23 साल सा० ग्राम पयारी थाना भालुमाडा म०प्र एवं आरोपी रामदास पिता शिवदास उम्र 24 साल सा० ग्राम कोपरा थाना जैतपुर जिला शहडोल म०प्र से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को प्रकरण में गिरफतार किया गया