अतिक्रमण होते  नही रोकते अधिकारी ,,प्रशासनिक अमला पहुँचता है गरीब का आशियाना बसने के बाद

नगर पंचायत कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी तक दर्जन की संख्या में अतिक्रमण जारी

मनेंद्रगढ़ – एम सी बी के नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रशासनिक सुस्ती के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. नगर पंचायत लेदरी कार्यालय आस पास और कार्यालय से कोड़ा भौता की ओर गुजरने वाले सड़क के दोनों किनारों में जमीनों पर कुछ अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है और कुछ लोग अतिक्रमण करने की तैयारी में है. अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.जिससे अतिक्रमणकारी के हौसले बुलंद होते जा रहे है नगरीय निकाय के निवासीयो का आरोप है कि प्रशासन रासुकदारो पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है,

अतिक्रमण होते नही रोकते अधिकारी ,, प्रशानिक अमला पहुचता है गरीबो का आशियाना बसने के बाद ….

नवीन जिला एम सी बी बनने के बाद जिले में चारो तरफ अतिक्रमण जोरो पर है जहाँ प्रशासन के सुस्त रवैये से अतिक्रमण कारी जमीनों पर अतिक्रमण कर गरीबो को बेच देते है गरीब अपने घर के सपने को पूरा करने जमीन का सौदा कर जमीन खरीद लेते है और उसमें रहने लगते है कुछ दिनों बाद किसी शिकायत पर यां प्रसाशन की नजर पड़ती है गरीबो के आशियाने को हटाने पहुचता प्रशासनिक अमला ।

सी एम ओ ,तहसीलदार और एस ई सी एल को कहा गया है एक बार और बोल देते है मैं गया था उस तरफ तो देखा था अधिकारियो को बोल देता हूं

पी एस ध्रुव
कलेक्टर एम सी बी

तहसीलदार सर आए पटवारी को उन्होंने कहा है और इस पर राजस्व विभाग कार्य करेगा जहां तक मेरी जानकारी है गिध्द डाँड़ ग्राम पंचायत की जमीन है मैं देखती हूं हमारा क्षेत्र होगा तो कार्यवाही की जाएगी

अंजना वाईक
मुख्य नगर पालिक अधिकारी

अगर अतिक्रमण हमारे क्षेत्र में है तो हटेगा उस पर कार्यवाही होगी हमारा एरिया छन्ना तक है जहां प्लांटेशन कर दिया उसके आगे हमारा नही और जहां भी अतिक्रमण होगा कार्यवाही की जाएगी

आर के चौधरी सुरक्षा अधिकारी हसदेव एरिया

Spread the love