युवराज यशप्रताप जूदेव को मिली अहम जिम्मेदारी

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सह प्रचार प्रमुख बनाये गए
जशपुर युवराज यशप्रताप जूदेव को बीजेपी संगठन की अनुशंसा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा में छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रचार प्रमुख की अहम् जिम्मेदारी सौंपी गयी है । श्री जूदेव की यह नियुक्ति आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की गई है। इनकी सक्रियता से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ साथ भाजपा संगठन में नयी उर्जा का संचार होगा और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा व लोकसभा के चुनावों में भाजपा बहुमत से सरकार बनायेगी।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 11 जनवरी को रायपुर में आयोजित


भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 11 जनवरी को रायपुर में आयोजित की गई है जिसमें सम्मिलित होने यशप्रताप जूदेव रायपुर रवाना हो चुके हैं।
उपरोक्त नियुक्ति के अतिरिक्त यशप्रताप जूदेव को युवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम “विकसित युवा -विकसित भारत” में कोरिया के बैकुंठपुर का सहप्रभारी भी बनाया गया है । 11 जनवरी को
शाम को रायपुर से रवाना होकर शाम बैकुंठपुर पहुंचेंगे।
ज्ञात हो कि युवा दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्धघाटन कर युवाओं में जोश भरते हुए “विकसित युवा -विकसित भारत” का नारा बुलंद करेंगें।

Spread the love