मनेंद्रगढ़ रेलवे फाटक और झगड़ाखांड रोड जाने के लिए शहर के मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क पर नाली का स्लैब टूट गया है। सड़क के बीच पानी के बहाव के लिए डाला गया सीमेंट के नाले का स्लैब वाहन के दबाव से टूट गया है। स्लैब टूटने से सड़क दुर्घटना हो सकती है। बड़ी बात तो यह है जिस जगह पर नाला टूटा है उसके दूसरी तरफ खुला ट्रांसफार्मर लगा है गड्ढे से बचाने के लिए वाहन चालक ट्रांसफार्मर के नजदीक वाहन निकाल रहे है इस रास्ते से कॉलेज ,स्कूल , नर्सिंग होम जाने के लिए यह मार्ग है। बुधवार बाजार के दिन बड़ी संख्या में वाहन के आवागमन इस सड़क से होता है व्यस्त सड़क होने के कारण वहा वाहनों के दुर्घटना का खतरा बना रहता है, टूटे नाला से निकले लोहे के मजबूत जाली और ट्रांसफार्मर से बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।

एक तरफ टूटा स्लैब दूसरे तरफ बिजली का ट्रांसफार्मर ,, वाहन चालक कभी भी यहा हादसे का शिकार हो सकते है। टूटे नाले के प्रति विभाग उदासीन बना हुआ है। ऐसा लगता है विभाग गड्ढे के बगल में लोहे का स्टापर लगाकर कुछ बड़ा होने इंतजार कर रहा है

Spread the love