राकेश मेघानी की कलम से

मनेंद्रगढ़ – ग्राम पुरानी लेदरी में आयोजित शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रातःकाल प्रार्थना, प्रभातफेरी, योग पी.टी. परेड , जनजागरूकता रैली, ग्राम संपर्क, रासेयो गीत अभ्यास, बौद्धिक परिचर्चा अंतर्गत ग्रामीण विकास के लिए युवा की भूमिका पर परिचर्चा एवं व्याख्यान हुआ।

राष्ट्र उत्थान में संलग्न राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय शिविर “ग्रामीण विकास के लिए युवा” थीम पर शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी लेदरी में महाविद्यालय की प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के निर्देशन एवं संयोजन में तथा अनुपा तिग्गा के सह-संयोजन में शिविर अंतर्गत जागृति महिला समिति के अध्यक्ष अंजली कंज़रकर के नेतृत्व में महाविद्यालय की गरीबी रेखा के नीचे आने वाले निर्धन छात्राओं जिसमें सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की 15 छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण किया। जागृति समिति की अन्य सक्रिय सदस्य भी इस अवसर उपस्थित रही। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नशाखोरी, सूदखोरी, बाल विवाह, पर्दा प्रथा, अंधविश्वास दूर करने के लिए प्रेरणाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन जनजागरूकता रैली में किया गया। शिविरार्थी स्वयं सेवक छात्राओं में स्वअनुशासन एवं अदभ्य उत्साह देखने को मिल रहा है तथा समाज के प्रति कत्र्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा शिविर में मिल रही है।

Spread the love