मनेंद्रगढ़ -अभी तक आपने महिला पुरुष और बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत सुनी और देखी होगी लेकिन यहाँ एक भवन की गुमशुदगी की शिकायत हुई है मनेंद्रगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कोतवाली में रैन बसेरा के लापता होने की शिकायत की गई है। दरअसल मामला यह है ,, रविवार की रात एक नर्सिंग होम के सामने जमीन पर एक बुजुर्ग का निश्चेत ( बेहोश )मिलने की जानकारी आई ,, नगर पालिका और थाना कोतवाली में सूचना पहुचीं ,,सूचना मिलते ही नगर पालिका से कर्मचारि और पुलिस मौके पर पहुच गई बताया जा रहा है ठंड लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई

मनेंद्रगढ़ में मुसाफिरों के लिए रैन बसेरा है। शहर में रैन बसेरा होने को लेकर चर्चा होने लगी । प्रबल स्त्री फाउंडेशन की टीम रैन बसेरा को खोजने निकली उन्हें इस प्रकार का भवन नही मिला। जिसके बाद प्रबल स्त्री फाउंडेशन की टीम ने मनेंद्रगढ़ कोतवाली पहुचकर एक शिकायत की और पुलिस से रैन बसेरा का पता लगाने का निवेदन किया गया। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डाक्टर रश्मि सोनकर के साथ नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव के और फाउंडेशन के सदस्य कोतवाली पहुँचे। इनका कहना यह था ठंड से बुजुर्ग की मौत हो जा रही है शहर में रैन बसेरा की व्यवस्था नही है जिससे ठंड में मुसाफिर और अन्य लोग परेशान हो रहे हैअब देखना होगा पुलिस रैन बसेरा की गुमशुदगी की शिकायत पर क्या करेगी।पुलिस इस पर कुछ नही बोल रही है पुलिस के लिए भी एक नया मामला है।

राकेश मेघानी की कलम से

आप को बता दे मनेंद्रगढ़ में हाईस्कूल ग्राउंड के पास रैन बसेरा है जो जनपद पंचायत द्वारा बनवाया गया है कुछ दिनों पूर्व एक अधिकारी का अस्थाई निवास था उसके बाद वहां सरपंच सदन लिखा देखा गया ,, शहर में चर्चा हुई तो सरपंच सदन मिटा दिया गया वर्तमान में भवन पर कुछ भी लिखा नही है इस वजह से इस भवन का उपयोग नही हो पा रहा है जनपद सी ई ओ बी एल देहारी कहते है रैन बसेरा को खुला नही छोड़ा जा सकता इसलिए ताला रहता है देख रेख के लिए किसी को रखा नही है क्योंकि इस तरह का कोई फण्ड नही है

न पा अध्यक्ष ने बताया अस्थायी रैन बसेरा बनवाया था जिसे वर्तमान में निजी संस्था के सहयोग से वृद्धा आश्रम संचालन के लिए उपयोग किया जा रहा है अब दोनों स्थिति में मुसाफिरों के लिए भवन की स्थिति स्पष्ट नही है अब जनता की निगाहें टिकी है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,,जिम्मेदार अधिकारी और पुलिक्या करती है

Spread the love