नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ*

मनेंद्रगढ़( एम सी बी ) जिले में पत्रकारों की भूमिका ,,

राकेश मेघानी की कलम से

मनेन्द्रगढ़ एमसीबी जिले में ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह है जहाँ विशेष पंडो, बैगा एवं कोड़ाकू जनजाति के लोग निवास करते है शहर से दूर ग्रामीणों तक सेवाए पहुचाने का प्रयास एम सी बी प्रेस क्लब के सदस्यों ने किया और प्रेस क्लब, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में विशेष
पंडो, बैगा एवं कोड़ाकू जनजाति हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर का
लाभ उठाया।

जिला के अस्तित्व में पत्रकारों की विशेष भूमिका

एम सी बी जिले के लिए बड़े बड़े आंदोलन हुए सभी ने अपने स्तर पर प्रयास किया इसके साथ सबसे बड़ी भूमिका पत्रकारो की भी है जो मनेंद्रगढ़ जिला बना, इसका श्रेय भी यहां के स्थानीय पत्रकारों और अखबारों को भी जाता है। हम जानते है वे काफी संघर्ष के दिन थे, जीससे होकर ही मनेंद्रगढ़ जिला बना पत्रकारिता और मनेंद्रगढ़ क्षेत्र दोनों का विकास एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। मनेंद्रगढ़ की पत्रकारिता ने मुद्दों को सरकार के साथ जन जन तक स्वर देने का काम किया था। इसलिए बहुत बड़ा श्रेय यहां की पत्रकारिता को है जिसने क्षेत्र के सवालों को समस्याओ को विकास से जोड़ दिया। जिला बनने के बाद पत्रकारिता को जैसी भूमिका इस जिले के लिए अदा करनी चाहिए, उसे वह निभा रही है।

स्वास्थ्य शिविर में 134 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवाई वितरित की गई

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डायबिटीज के 2, ब्लडप्रेशर 26, नेत्र 10, सर्दी-जुकाम 50, स्कीन 26 एवं अन्य बीमारियों के 20 कुल 134 मरीजों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच कर उन्हें बीमारियों से संबंधित दवाएं वितरित की गईं।

*कलेक्टर ने सुनी समस्या जल्द निवारण के लिए निर्देश दिया

प्रेस क्लब और शासन – प्रशासन का प्रयास विशेष जनजाति तक मुलभुत सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराया जिसके अभाव में क्षेत्र के साथ विशेष जाति समुदाय का सर्वांगीण विकाश हो सके शिविर के दौरान


कलेक्टर पी एस ध्रुव ने गांव के पंडो कोडाकू विशेष जनजाति के लोगो से छत्तीसगढ़ी भाषा में बात किया और बहुत ही सरल और सहज होकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश दिए। इतना ही नही ग्रामीणों के साथ गांव में जमीन पर बैठकर ग्रामीण परिवेश में भोजन भी किया। थाना पहुँचा ग्रामीणों के द्वार पुलिस विभाग की टीम द्वारा चलित थाना भी लगाया गया जिसमें ग्रामीणों की थाना संबंधित समस्याओं को लिया गया। पुलिस विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को आपराधिक कृत्यों से दूर रहने सलाह दी गई

नेकी की दीवार जरूरत मंद के द्वार

कार्यक्रम में साईं दरबार समिति मनेन्द्रगढ़ के सदस्यों द्वारा नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीणों को सामान्य व गर्म कपड़े वितरण किए गए।

शासन – प्रशासन के साथ पत्रकारों ने बैगा पव कोड़ाकू जनजाती के साथ जमीन में बैठकर किया भोजन

कार्यक्रम पश्चात एमसीबी प्रेस क्लब,जिला प्रशासन व
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंडो, बैगा पव कोड़ाकू जनजातियों के साथ जमीन में बैठकर भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर कलेक्टर पीएस ध्रुव, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, एडिशनल एसपी निमेष बरैया, सीएसपी चिरमिरी पीपी सिंह, सीईओ देहारी, पोंड़ी थाना प्रभारी सुनील सिंह,बीपीएम सुलेमान खान, जनपद सदस्य आरती सिंह, सरपंच उपेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग, जनपद पंचायत, साईं दरबार समिति एवं एमसीबी प्रेस क्लब टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Spread the love