मनेन्द्रगढ़/शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर मे संविधान दिवस का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी त्रिपाठी के द्वारा किया गया उनके द्वारा भारतीय संविधान के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया, इसके बाद महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओ के लिए भारत संविधान सम्बंधित से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही प्रश्नोत्तरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एम.ए.प्रथम वर्ष के छात्र अमित कुमार सिंह तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बीए द्वितीय वर्ष के छात्र
ओमप्रकाश सिंह को सम्मानित किया । इस दौरान राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर अतुल कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया अब सप्ताह में एक दिन प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा ।जिससे महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार हो सकें। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर अतुल कुमार वर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अवनीश कुमार पटेल हिंदी के सहायक प्राध्यापक महावीर पैकरा बी०एल०सोनवानी परमानन्द विनीत कुमार पाण्डेय डॉ इफरा जूमी ऋषभ कुमार बोरकर, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love