रेलवे सुरक्षा बल पेण्ड्रा रोड द्वारा यात्री को लौटाया गया बैग |

राकेश मेघानी की कलम से

आज के वर्तमान परिपेक्ष में कुछ लोगो के मन में पुलिस, सुरक्षा गार्ड, सुरक्षाकर्मी, सुरक्षा बल और अन्य जवानों के लिए एक धारणा बन गई है जिसमें उन्हें कहा जाता है कि वह लालची और रिश्वतखोर होते हैं जो बिना पैसे की कोई कार्य नहीं करते ऐसा बोलना बिल्कुल उचित नहीं है आज रेलवे सुरक्षा बल ने इतनी बड़ी रकम के सोने चांदी के जेवरात इमानदारी से वापस कर इस धारणा को गलत साबित कर दिया ,जिस प्रकार हर क्षेत्र में कुछ अपवाद होते है वे सभी के लिए दाग बन जाते है इससे सभी की ईमानदारी पर शक और आरोप नही लगाया जा सकता ,, हर क्षेत्र में अच्छे अधिकारी कर्मचारी है जिन्होने ईमानदारी को जिंदा रखा है

बिलासपुर :- यात्रियों के सुरक्षित और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ यात्रियों की हर संभव सहायता भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज दिनांक 21.11.2022 को एक महिला यात्री वैशाली अग्रवाल अम्बिकापुर द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पेण्ड्रा रोड पोस्ट में आकर गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में कोच नंबर एस-05 के बर्थ 02 तथा 03 में अम्बिकापुर से पेण्ड्रा रोड तक यात्रा के दौरान पेण्ड्रा रोड रेलवे स्टेशन उतरते समय अपना एक नीले कलर का कपडे का बैग एस-05 के बर्थ 01 के नीचे छूट जाने की सूचना दी एवं उक्त बैग के अंदर उनके दो सोने का कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, 04 सोने की अंगूठी तथा दो सोने का दानेदार चूड़ी जो बच्चें के हैं तथा पहनने के कपडे होना बताया। उक्त सूचना पर सउनि जी एल साहू द्वारा तुरन्त रेलवे स्टेशन बेलगहना कैम्पिग ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अरविंद कुमार को जानकारी देकर स्टेशन मास्टर बेलगहना से समन्वय कर उक्त गाड़ी को बेलगहना स्टेशन पर एक मिनट के ठहराव के लिए रूकवाया गया तथा उक्त गाड़ी रेलवे स्टेशन बेलगहना रूकने पर आरक्षक अरविंद कुमार द्वारा उक्त कोच को अटेण्ड कर प्रार्थी के बताए अनुसार नीले कलर के बैग को बताए गए सीट के नीचे से गाड़ी से उतारकर पेण्ड्रारोड पोस्ट लाकर प्रार्थीया को बैग मिलने की जानकारी दिया । तत्पश्चात् महिला सपरिवार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पेण्ड्रारोड में समय 09.30 बजे आने तथा बैग की पहचान कर उनके परिवार तथा गवाह के मौजूदगी में बैग को खोलकर उसके अंदर दो सोने का कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, 04 सोने की अंगूठी, दो सोने का दानेदार चूड़ी जो बच्चें के हैं तथा पहनने के कपडे कीमत 400000/-(चार लाख रूपए) को सही सलामत वैशाली अग्रवाल को सुपुर्द किया गया |

Spread the love