राकेश मेघानी की कलम से
मनेंद्रगढ़ – आल इंडिया लीनेश क्लब के द्वारा अनीता फरमानिया को डिस्टिक वाइस प्रेसिडेंट के रूप में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर लीनेस क्लब समर्पण मनेंद्रगढ़ के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह की शुरुआत ढोल नगाड़ा बजाते हुए पुष्प वर्षा के साथ हुआ ।
सभी सदस्यों ने अनीता फरमानिया का भव्य स्वागत किया मनेंद्रगढ़ शहर में अनीता फरमानिया के द्वारा समय समय पर समाज सेवा के रूप में जरूरत मंद लोगों तक जरूरत के अनुसार सहायता प्रदान की गई शहर की प्रतिष्ठित, हंसमुख, मिलनसार, समाज सेवि लीनेश अनीता फरमानिया का स्वागत क्लब अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा के साथ सभी सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट की इसके साथ क्राउन पहनाकर अनीता फरमानिया को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर अनीता फरमानिया ने कहा हम सभी मिलकर समाज और क्षेत्र के लिए कार्य करेंगे ,, सेवा तथा मैत्री के नित नए आयाम स्थापित करेंगे हमारे लीनेश क्लब के साथ पुरी टीम के साथ आगे बढ़ेंगे और संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे ।डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया ने उपस्थित सभी लीनेस बहनों एवं MOC प्रीति जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए विशेष सहयोग के लिए पूर्वी फरमानिया का आभार व्यक्त किया। ।
इस अवसर पर अध्यक्ष पम्मी अरोरा , सचिव प्रतिभा अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष मधु जैन वरिष्ठ सदस्य इंदिरा सेंगर प्रभा पटेल , हेमा गायकवाड , भारती चावड़ा, बेबी मखीजा ,कमलेश , वर्षा अग्रवाल, मंजू गोयल ,श्वेता अग्रवाल ,बबीता अग्रवाल, प्रीति जायसवाल,प्रीति अग्रवाल और पूर्वी फरमानियां उपस्थित रही,।