आज छत्तीसगढ़ में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।सभी स्कूलों में कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को चाचा नेहरू और बाल दिवस के बारे में बताया जा रहा है। कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की अच्छी पहल बच्चों के साथ आम जनता और पुलिस के बीच परस्पर संबंध बनाने के उद्देश्य एक अच्छी पहल की गई पांचवीं की छात्रा को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाया गया

मनेंद्रगढ़ -आज बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ शहर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यहां कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर पुलिस ने केक चॉकलेट और फल बाटे बच्चों को पुलिस के कामकाज से अवगत करवाया ।

कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने की अच्छी पहल

एम सी बी जिला कोतवाली पुलिस ने बाल दिवस के अवसर पर आज एक अच्छी पहल करते हुए कक्षा पांचवीं की बच्ची को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाया। इस अवसर पर एस डी ओ पी राकेश कुर्रे की उपस्थिति में कोतवाली थाना का चार्ज कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली पूजा यादव को सौंपा।

इस मौके पर पूजा यादव ने चार्ज लेते ही ए एस आई आर एन गुप्ता को चोर को पकड़कर लाओ कहा और अन्य स्टाफ को निर्देश दिए

एम सी बी जिले के मनेन्द्रगढ़ में बाल दिवस पर सिटी कोतवाली में अनोखी पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की एक छात्रा को एक दिन का कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को थाना बुलाकर थाने के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ एस डीओ पी राकेश कुर्रे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एम सी बी टी. आर. कोशिमा के निर्देश पर पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बाल दिवस पर थाना परिसर का भ्रमण कराया गया और बच्चों को थाने में पुलिस के कार्य के कार्यों के बारे में बताया गया।

बाल दिवस के अवसर पर कुमारी आकांक्षा पांडे को थाना प्रभारी बनाया गया थाना खड़गवां में कन्या पूर्व माध्यमिक शाला खड़गवां के छात्र छात्राओं को थाना परिसर में घुमाया गया एवं थाने से संबंधित सभी जानकारी दी गई

थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा बच्चों को अपराध और सतर्कता के लिए बताया गया इसके साथ ही बाल अपराध और अन्य विषयों में जानकारी दी गई स्कूल के बच्चे थाना परिसर में पुलिस के बीच कार्यों को देख कर खुश हुए और बच्चों ने बड़े होकर पुलिस बनने की बात कही

Spread the love