बिलासपुर:- 18 अक्टूबर 2022 रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल आफिस में रखे हुए असंबद्ध एवं गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी समय-समय पर की जा रही है। इसी संदर्भ में सामानों की अगली खुली नीलामी दिनांक 20 अक्टूबर 2022 गुरुवार को प्रातः 11 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में किया जाएगा। नीलामी की जाने वाली सामानों में गर्ल्स ड्रेस मटेरियल, प्लास्टिक ड्रम, मोबाइल एसेसिरीज़, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, ब्रीफकेस, ट्राली बैग, टायर, टीन कप्स, मशीनरी पार्ट्स जैसे उपयोगी सामान शामिल हैं।
इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकते हैं। रेलवे प्रशासन इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह करता है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने हेतु निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ 20 अक्टूबर 2022 गुरुवार को प्रातः 11 बजे से पहले बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में उपस्थित हो सकते हैं ।
गर्ल्स ड्रेस मटेरियल, प्लास्टिक ड्रम, मोबाइल एसेसिरीज़, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, ब्रीफकेस, ट्राली बैग, टायर, टीन कप्स, मशीनरी पार्ट्स बिलासपुर पार्सल आफिस में रखे गए सामानों की खुली नीलामी 20 अक्टूबर 2022 को |
Related Posts
ट्रेन टिकट के लिए समय और लाइन में लगने की झंझट खत्म“यूटीएस मोबाइल ऐप”का करें उपयोग।
समय और लाइन में लगने की झंझट से बचने “यूटीएस मोबाइल ऐप” का करें उपयोग।स्टेशनों से 25 किमी की दूरी से भी बुक कर सकते हैं यूटीएस टिकट | R-वालेट…
3 रेल वीर कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान असामान्य परिस्थिति में सूचना देकर संभावित दुर्घटना को टालने के लिए संरक्षा पुरस्कार दिया गया
संरक्षा के 03 सजग प्रहरियों को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित | बिलासपुर -मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों की सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन सुनिश्चित…