शिवधारा(बिहारपुर) में लगातार 13 वर्ष से चल रही रामचरित मानस प्रतियोगिता

राकेश मेघानी की कलम से ……..

मनेन्द्रगढ़/ मानव कल्याण विकास संस्थान द्वारा शिवधारा(बिहारपुर) में लगातार 13 वर्ष से रामचरित मानस प्रतियोगिता चल रही , जनसामान्य रामचरित मानस से न केवल परिचित हुआ बल्कि संस्कारित भी हुआ है ग्रामीण जनों में यहाँ बहुत से लोगो ने शपथ लेकर शराब, जुआ आदि से मुक्ति पाई है, बड़ो के साथ बच्चे भी यहाँ रहकर रामचरित मानस के व्याख्यान सुनते हुए अपने जीवन में लाने का प्रयास कर रहे हैं


मानव कल्याण विकास संस्थान द्वारा शिवधारा(बिहारपुर) में आयोजित रामचरित मानस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की आसंदी से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि इस स्थान के विकास हेतु वे हमेशा तत्पर हैं मानव कल्याण विकास संस्थान के संरक्षक रामायण प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य आमजनों को रामायण से परिचित करवाना है ताकि वे भगवान श्री राम जैसा बनने का प्रयास करें और हमारे ग्रामवासी दुर्व्यसनों से दूर रहे ….

इसी तारतम्य में संस्था के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास हैं कि भविष्य में यह स्थान पर्यटन स्थल के रूप में नक्शे पर अंकित हो ,

कार्यक्रम की शुरुआत कु.नीलकमल पाण्डेय के शास्त्रीय गीत से हुई कु. पाण्डेय जयपुर घराने से संगीत की शिष्य हैं इसके साथ जयपुर में ही संगीत शिक्षक भी हैं आयोजन में विधायक और मानव कल्याण विकास संस्थान के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो का जन्मदिन भी मनाया गया

इस बार विभिन्न जिलों, अन्य प्रदेशों के लगभग 40 प्रतियोगीयों ने अपनी मंडली सहित रामचरित मानस प्रतियोगिता भाग लिया जिसमें प्रोत्साहन के लिए विजेता मंडलियों को प्रमाण पत्र के साथ साथ नगद राशि प्रदान दी गई

Spread the love