बिलासपुर का टर्मिनल स्टेशन
उसलापुर का होगा वाणिज्यिक विकास |

राकेश मेघानी की कलम से

कटनी मार्ग की सभी गाड़ियों को समयबद्ध चलाने की पहल

बिलासपुर – उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर के दूसरे टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है | उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से अनेक कार्य कराये गए हैं |

जिसमें सरकुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, स्टेशन बिल्डिंग के सामने रोड का निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार का चौडीकरण, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु लिफ्ट एवं रेम्प, अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज का निर्माण, पर्याप्त मात्रा में पंखे, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था, साइनेजेस, कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, पर्याप्त मात्रा में बैठक व्यवस्था हेतु कुर्सियां, एप्रोच रोड, प्रतिक्षालयों का नवीनीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने तथा बिलासपुर स्टेशन में गाड़ियों के अतिरिक्त परिचालन दबाव को कम करने हेतु दुर्ग दिशा से चलकर कटनी दिशा की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को दाधापारा-उसलापुर बाई-पास लाइन से चलाने की तैयारी की जा रही है साथ ही सभी गाड़ियों का बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर स्टेशन में ठहराव दिया जाएगा | इससे गाड़ियों का इंजन बदलने में लगने वाली समय की बचत होगी जिसका सीधा लाभ यात्रियों को कम समय में अपने गंतव्य तक पहुँचने के रूप में मिलेगा | साथ ही बिलासपुर स्टेशन में परिचालन दबाव कम होने से गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ेगी |


उसलापुर स्टेशन में ज्यादा से ज्यादा यात्री गाड़ियों का ठहराव होने से वहाँ व्यापार के रास्ते खुलेंगे वहाँ का वाणिज्यिक विकास होगा जिसका सीधा लाभ स्टेशन के व्यापारियों को मिलेगा | उसलापुर स्टेशन में यात्रियों का आवागमन बढ़ने से पार्किंग में गाड़ी रखने वालों की संख्या, खानपान स्टॉल आदि चलाने वालों की आय में भी इजाफा होगा |

Spread the love