कटनी चिरमिरी कटनी मेमो ट्रेन 8 अक्टूबर से शुरू ,, यात्रियों को मिलेगी बिना आरक्षण ट्रेन सुविधा ,,नहीं कराना होगा रिजर्वेशन

राकेश मेघानी की कलम से

बिलासपुर – 19 सितम्बर 2022 रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है । इसी कड़ी में कटनी-चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरिमिरी मेमू स्पेशल 05 अक्टूबर 2022 से तथा गाड़ी संख्या 06618 चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 06 अक्टूबर 2022 से आगामी सूचना तक चलेगी ।


गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरिमिरी मेमू स्पेशल 05 अक्टूबर 2022 से कटनी से प्रतिदिन 15.20 बजे रवाना होकर 16.05 बजे झलवारा, 16.17 बजे रुपौंद, 16.28 बजे विलायतकलां, 16.38 बजे चंदिया रोड़, 16.48 बजे लोरहा, 17.01 बजे उमरिया, 17.15 बजे करकेली, 17.26 बजे नौरोजाबाद, 17.35 बजे बीरसिंहपुर, 17.43 बजे मुदारिया, 17.54 बजे घुंघुटी, 18.07 बजे बधवाबारा, 18.35 बजे शहडोल, 18.51 बजे सिंहपुर, 18.59 बजे छाड़ा, 19.08 बजे बुढ़ार, 19.18 बजे अमलाई, 19.35 बजे अनूपपुर, 19.50 बजे मौहरी, 19.58 बजे धुरवासिन, 20.07 बजे हरद, 20.20 बजे कोतमा, 20.33 बजे भैयाटोला, 20.45 बजे बिजुरी, 21.07 बजे बोरीडांड, 21.30 बजे मनेन्द्रगढ़ तथा 23.15 बजे चिरिमिरी पहुंचेगी ।


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06618 चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 06 अक्टूबर 2022 से चिरिमिरी से प्रतिदिन 04.40 बजे रवाना होकर 05.20 बजे मनेन्द्रगढ़, 05.44 बजे बोरीडांड, 06.05 बजे बिजुरी, 06.21 बजे भैयाटोला, 06.29 बजे कोतमा, 06.46 बजे हरद, 06.57 बजे धुरवासिन, 07.07 बजे मौहरी, 07.15 बजे अनूपपुर, 07.31 बजे अमलाई, 07.42 बजे बुढ़ार, 07.51 बजे छाड़ा, 08.01 बजे सिंहपुर, 08.20 बजे शहडोल, 08.41 बजे बधवाबारा, 08.55 बजे घुंघुटी, 09.08 बजे मुदारिया, 09.17 बजे बीरसिंहपुर, 09.27 बजे नौरोजाबाद, 09.39 बजे करकेली, 09.55 बजे उमरिया, 10.08 बजे लोरहा, 10.19 बजे चंदिया रोड़, 10.30 बजे विलायतकलां, 10.49 बजे रुपौंद, 11.02 बजे झलवारा तथा 12.00 बजे कटनी पहुंचेगी

Spread the love