शिक्षा के महत्व को देखते हुए अपने क्षेत्र में शिक्षित और योग्यता से संपन्न प्रदेश बनाने के लिए प्रत्येक बुनियादी सुविधाओं के साथ शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।प्रदेश सरकार
राकेश मेघानी की कलम से
*विधायक कमरो ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया शुभारंभ*
प्रदेश की सरकार संवेदनशील सरकार है जो शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को देखते हुए अपने क्षेत्र में शिक्षित और योग्यता से संपन्न प्रदेश बनाने के लिए प्रत्येक बुनियादी सुविधाओं के साथ शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आत्मानंद स्कूल में प्रदेश के मुखिया की आत्मा संपन्न प्रदेश का उद्देश्य पूरा कर रही है है। विधायक गुलाब कमरों ने कहा
कोरोना काल में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर मुख्यमंत्री ने उन
पालकों को बड़ी राहत प्रदान की है जो अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में आर्थिक स्थिति ठीक न हो पाने की वजह से पढ़ाने में असमर्थ है। विधायक ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा खूब मन लगाकर पढ़ें और खूब आगे बढ़कर अपने माता-पिता एवं गुरूजनों सभी का सपना साकार करें।
*मनेन्द्रगढ़।* सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बुधवार को केल्हारी में विधिवत पूजा-अर्चना कर शिक्षा के मंदिर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने सभी नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर पाठ्य-पुस्तक सेट प्रदान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
विधायक कमरो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेहतर शिक्षा के साथ आधुनिक आयाम के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों से वार्तालाप कर शिक्षा संवाद किया।
इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, सदस्य मकसूद आलम, सरपंच आशा सिंह, मजहर अली, राजकुमार पुरी, उपेंद्र द्विवेदी, संतलाल, अलाउद्दीन,
मो. इमरान, संदीप द्विवेदी, मुन्ना, उमेश जायसवाल सहित स्कूल प्रबंधन, अभिभावक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।