मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 09 सितंबर को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला की देंगे सौगात


मनेन्द्रगढ़ की जनता को इस पल का वर्षों से था इंतजार धार्मिक, सांस्कृतिक और वनीय संपदा से परिपूर्ण यह वनांचल क्षेत्र


नये जिले का कलेक्टोरेट पूरी तरह तैयार (पूर्व आई टी आई चैनपुर )

कोरिया मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की जनता का इंतजार अब खत्म होने को आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता को नये जिले की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को मनेन्द्रगढ़ के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ग्राउण्ड में नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का शुभारंभ कार्यक्रम होगा। प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होने से सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक विकास की रोशनी पहुंचेगी। नये जिले का कलेक्टोरेट पूरी तरह तैयार हो चुका है और यहां नये जिले के शुभारंभ की तैयारी जोर शोर से चल रही है।धार्मिक, सांस्कृतिक और वनीय संपदा से यह वनांचल क्षेत्र परिपूर्ण है।

नवीन जिले का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन, छ.ग. शासन एवं जिला प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुण्ठपुर अम्बिका सिंह देव, उपाध्यक्ष, सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो, संचालक छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन एवं विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, नगर निगम चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष प्रभा पटेल की गरिमामय उपस्थिति में होगा।

राकेश मेघानी की कलम से

मुख्यमंत्री के शासन में जिले का इंतजार ……अब कका ह करिस साकार ,

दिग्विजयसिंह ,अजीत जोगी ,रमन सिंह … हमर कका कहिस त जिला बन गिस ,

विधायक करत रहीस प्रयास …… विधायक कहथि सपना होगे साकार

गुलाब सिंह , दीपक पटेल ,श्याम बिहारी जयसवाल खुब करिस प्रयास ..…. गुलाब कमरो -विनय जयसवाल कहिस सपना हुइस साकार

मनेंद्रगढ़ के निवासी 40 साल करीस संघर्ष ,, अब ….

अपोलो हॉस्पिटल ,पावर हाउस ,मेडिकल कॉलेज ,300 बिस्तर अस्पताल ,, के कहानी सपना बन गिस तब मिलिस जिला के सौगात

मुख्यमंत्री के मनेंद्रगढ़ आगमन पर मुख्य मार्ग के साथ रोड का परिवर्तित नक्शा और व्यवस्था

मनेंद्रगढ़ पुलिस ने की अपील ,आपके सुरक्षा के लिए समर्पित ,आपके सहयोग की अपेक्षा करती है

सभी नगर वासियों को सूचित किया जाता है की वीआईपी कार्यक्रम के दौरान मार्ग पर किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा ना रखें।
व्यापारी बंधुओं से अपील है कि नेशनल हाईवे से लेकर रूट चार्ट अनुसार vip कार्केट का रिहर्सल होना है सभी दुकानों मालिको से अपील है कि उतना ही सामान बाहर निकाले जितना आवश्यक हो।

मार्ग व्यवस्थित रखे , सहयोग करे

Spread the love