*जर्जर स्कूल भवनों की दशा सुधारने मुख्यमंत्री ने की 500 करोड़ की राशि मंजूर*

*विधायक गुलाब कमरो ने जर्जर एवं भवन विहीन स्कूलों को लेकर सदन में उठाए थे सवाल*

*विद्यार्थियों और पालकों में हर्ष की लहर, मुख्यमंत्री और विधायक का जताया आभार*

*मनेन्द्रगढ़।* प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों में सुचारू रूप से पढ़ाई सुनिश्चित करने प्रदेश के सभी जर्जर स्कूलों की मरम्मत हेतु 500 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा के लिए मुख्यमंत्री की इस उदारता पर सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।शिक्षा का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। यह लोगों को आगे बढ़ने और विकास करने की क्षमता प्रदान करती है। शिक्षा ही वह एकमात्र आधार है जिस पर मानव जाति का भविष्य निर्भर करता है। शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हर पल समर्पित रहने वाले वाले सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो भी सदैव चिंतनशील रहे हैं।
शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास के लिए उनकी ओर से समय-समय पर हरसंभव प्रयास किए जाते रहे हैं। बीते विधानसभा सत्र के दौरान विधायक कमरो ने राज्य जनजाति सलाहकार परिषद् की बैठक में जर्जर स्कूलों से शिक्षा में होने वाली बाधाओं एवं मरम्मत की दिशा में मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराया था। सत्र के दौरान
विधायक ने सदन में सवाल किया था कि विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत अंतर्गत अति जर्जर स्कूलों एवं भवन विहीन स्कूलों की संख्या कितनी है? जर्जर एवं भवन विहीन स्कूलों के निर्माण हेतु क्या कार्रवाई की जा रही है? अति जर्जर स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के बैठने हेतु शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं तथा उक्त अति जर्जर स्कूलों एवं भवन विहीन स्कूलों का निर्माण व मरम्मत कब तक की जाएगी? शिक्षा को लेकर विधायक कमरो के कुशल प्रयासों से मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूलों में सुचारू रूप से पढ़ाई सुनिश्चित करने प्रदेश के
सभी जर्जर स्कूलों की मरम्मत हेतु  500 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षा के लिए बहुत बड़ी राशि मंजूर किए जाने से निश्चित रूप से जर्जर एवं भवन विहीन स्कूलों की दशा में सुधार होगा और शिक्षा के मंदिर में बिना किसी परेशानी के विद्यार्थियों की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रदेश सरकार के इस सराहनीय कदम से विद्यार्थियों के साथ ही उनके पालकों में भी हर्ष व्याप्त है। सभी ने मुख्यमंत्री एवं कर्मवीर विधायक गुलाब कमरो के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है।

सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार आवश्यक सुविधाएं हैं जिससे छत्तीसगढ़ का हर नागरिक अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन यापन कर सकता है सरकार अनेक योजनाओं के साथ करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जिससे जनता को लाभ मिल सके बस जरूरत यह है योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू और नियमित हो सके जिससे जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाया जा सके इसी कड़ी में विधायक गुलाब कमरों ने प्रयास किया और छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने मोहर लगा दी अब शिक्षा के क्षेत्र में भवन जिसका विशेष महत्त्व है जहां हमारे प्रदेश के भविष्य छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं अब यह भवन व्यवस्थित होंगे जिससे सुरक्षित और व्यवस्थित विद्यालय संचालित हो पाएंगे

योजनाओं के साथ करोडो रुपए का फंड आता है बस ध्यान देने की जरूरत है योजनाओं के अनुरूप फंड का व्यवस्थित और उचित उपयोग किया जाए और जनता का पैसा जनता के लिए खर्च हो

Spread the love