कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निर्देश
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया -कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त विद्यालय के प्राचार्यों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विगत शिक्षण सत्र में जिले का बोर्ड परीक्षा में अच्छा परीक्षा परिणाम रहा है, वर्तमान शिक्षा सत्र में भी बेहतर प्रयास करें जिससे बोर्ड परीक्षाओं में जिले के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टॉप 10 में स्थान मिल सके।
बैठक में कलेक्टर शर्मा ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए स्कूलों की मूलभूत आवश्यकताओं के पर चर्चा की। उन्होंने जिले में स्थित समस्त संचालित स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों में स्वीकृत तथा रिक्त पदों की जानकारी ली। शिक्षकों की उपलब्धता के विषय में निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। सभी बीईओ, बीआरसी रोस्टर अनुसार नियमित रूप से निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए गत दिवस निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।