थाना चरचा : जुआ एक्ट जुआरियों से नगदी 69,4,80 रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाईयां, जुआ, सट्टा, पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किये जाने पर थाना चरचा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि छिन्दडांड शासकीय आवास के पास मेन रोड में स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का कटपत्ती नामक जूआ खेल रहे हैं कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ प्र.आर. 78 आर. 564, 365, 280, 274, 521, 624 के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जो जुआडियान 01.संतोष कुमार पिता दशरथ राजवाडे उम्र 30 वर्ष सा. सरडी नावापारा का फड से 5000/- रूपये पास से 1010/- रूपये 02. सुरेश पिता रामप्यारे कुर्रे उम्र 36 वर्ष सा. सरडी का फड से 3000/-रूपये पास से 320/- रूपये 03. शम्भु राजवाडे पिता स्व.श्यामलाल राजवाडे उम्र 40 वर्ष सा. चरचा माहाराणा प्रताप कालोनी का फड से 7500 रूपये पास से 770 रूपये, 04.यम कुमार पिता शिवप्रसाद राजवाडे उम्र 37 वर्ष सा. खरवत उपरपारा का फड से 18000 रूपये पास से 2450 रूपये, 05. निसार हुसैन पिता मुख्तार हुसैन उम्र 45 वर्ष सा. चरचा पश्चिमी नेपाल गेट, के फड़ और पास से 30310 रुपये, 06.निकेश पिता रामशरण यादव उम्र 36 वर्ष सा. चरचा सुभाष नगर थाना चरचा का फड से 1000 रूपये, पास से 120 रूपये कुल जुमला रकम 69,4,80/- रूपये व ताश की 52 पत्ती ताश जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. अनिल कुमार साहू, प्र.आर.227 बृजेश कुमार सिंह, प्र.आर. 78 बालसाय पोर्ते, आर. 564 सुरेश कुमार एक्का, आर. 365 अखिलेश जायसवाल , आर. 280 अमल कुजूर , आर. 274 विमल किशोर मिंज, आर. 521 आनन्द लकडा, आर. 624 मधुप्रसाद राजवाडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।