मनेन्द्रगढ़ -छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और मध्यप्रदेश के सरहदी क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों से 17 मोटरसाइकिल जप्त की गई है

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी राकेश कुर्रे मनेंद्रगढ़ ने बताया की पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार चोरी और अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 2 युवक चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए लगातार
मनेन्द्रगढ़ और झगराखाण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में घुम रहे है।

जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को दी गई । पुलिस अधीक्षक और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई मुखबिर के बताये अनुसार संदेही व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ने के लिए टीम रवाना हुई पुलिस टीम के द्वारा एक आरोपी को चनवारी डाँड़ और दूसरे को म प्र छत्तीसगढ़ सरहद से पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम सूरज सिंह उर्फ अमोल पिता अमर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी पेन्ड्रा (छ.ग.) और शनी दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 08 सरोवर मार्ग थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छग) बताया जिनके कब्जे से 17 नग मोटर सायकल अलग-अलग स्थानो से बरामद किया गया। वाहनो के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, सूरजपुर, पेण्ड्रा, मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार कर लिया गया। वाहनो से संबंधित कोई भी दस्तावेज न होना बताने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379 भादवि कायम कर मामला पंजीबद्ध किया गया
उनके कब्जे से कुल 17 नग दो पहिया वाहन (मोटर सायकल) बरामद किया गया। इसके पूर्व भी आरोपी थाना मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, एवं पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही, सूरजपुर में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

Spread the love