जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 44.0 मि. मी. औसत वर्षा दर्ज की गई

राकेश मेघानी की कलम से

कोरिया भू अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहाँ बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 44.0 मि. मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 62.0 मि.मी. औसत वर्षा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 440.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है। उन्होंने बताया कि 01 जून 2022 से 12 अगस्त 2022 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 431.6, सोनहत तहसील में 409.8, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 433.8, खड़गवां तहसील में 384.2, चिरमिरी तहसील में 417.5, भरतपुर तहसील में 489.9 एवं केल्हारी तहसील में 518.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई।

Spread the love