

ऑल इंडिया लीनेस क्लब के स्थापना दिवस पर फाउंडर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ऑल इंडिया लिनेस की ऑर्गेनाइजेशन के साथ हमने 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किया स्थापना दिवस के अवसर पर लिनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण ने चार्टर फाउंडर क्लब अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा का सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल द्वारा क्राउन पहनाकर किया साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने पम्मी अरोड़ा को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि चाहे वह सदस्यता वृद्धि. निर्धन कन्या विवाह. पर्यावरण. मानव सेवा . मूक बधिर सेवा .स्वच्छता. कुपोषण. वृद्ध जनों का सम्मान .रक्तदान हर क्षेत्र में सेवा भावी कार्य करके क्लब का मान बढ़ाया अनीता फरमानिया ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आप अपनी खुद की मेहनत से आगे बढ़ रही है हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं लीनेस बहनों द्वारा पौधे एवं उपहार अध्यक्ष को दिया गया सदस्यो ने चीकू संतरा अमरूद लीची के पौधे लगाए एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान तुलसी के पौधे देकर किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा पटेल अनीता फरमानिया रश्मि जायसवाल मधु जैन सविता अग्रवाल बेबी मखीजा प्रीति अग्रवाल प्रतिभा अग्रवाल मधु गायकवाड इंदू सैनी दविंदर कौर वर्षा अग्रवाल आदि ने अपना अमूल्य योगदान दिया अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया
