मनेंद्रगढ़ वन मंडल के द्वारा पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत  घर-घर तक पौधे पहुंचाए जा रहे हैं
मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में  पौधा तुहर द्वार योजना के तहत लोगों तक घर-घर पौधा मुहैया कराना है जिससे मनेंद्रगढ़ के साथ छत्तीसगढ़ को हरा भरा रखने का लक्ष्य पूरा हो सके इसलिए योजना बनाई गई है पौधा तोहर द्वार योजना के द्वारा मुफ्त में हर व्यक्ति हर गांव तक पौधों को पहुंचाना जिनके पास जमीन हो और उसमें पौधे लगाने हो वह व्यक्ति क्षेत्र के अनुसार कॉल कर उस क्षेत्र के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ में ‘पौधा तुंहर द्वार’ योजना की शुरुआत हो गई। इसके तहत लोगों के दरवाजे तक फ्री में पौधा मुहैया कराया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि 2 करोड़ 27 लाख पौधों को एक साल में बांट दिया जाए। इससे पर्यावरण में सुधार होगा इसलिए इस योजना की सुरुवात की गई है।

वन मंडल मनेंद्रगढ़ में पौधा लगाने के लिए जरूरतमंद इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं

(1)मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के लिए डिप्टी रेंजर दीपक कोल मोबाइल नंबर -8817644108
( 2) बिहार पुर क्षेत्र के लिए हीरा सिंह मोबाइल नंबर
-9575 0555 40,79744 34720
(3) केल्हारी क्षेत्र के लिए गणेश प्रजापति मोबाइल नंबर7879381512,,,7648008517,,,7648008516
(4) वहराशि क्षेत्र के लिए उमेश कुमार पांडे मोबाइल नंबर –7477064894
(5) कुंवरपुर क्षेत्र के लिए जयबीर बैगा  मोबाइल नंबर ,,,9575670241 ,,6260213365
(6) जनकपुर क्षेत्र के लिए विनोद तिवारी मोबाइल नंबर6263702719

Spread the love