अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के डीडब्ल्यूपीएस विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया।

राकेश मेघानी की कलम से

आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश सिंह, डायरेक्टर  पूनम सिंह, प्राचार्या  अर्चना मिश्रा ने  शिविर में योग किये। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। कार्यक्रम की शुरूआत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उसके बाद योग शिक्षिक  बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया। विद्यालय के प्राचार्या  अर्चना मिश्रा ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को बताया।

चेयरमैन रमेश सिंह ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्र को मोबाइल की लत से दूर रहकर अपने आप को  योग व ऐसी कई अन्य विधाओं में भाग लेकर समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। डायरेक्टर पूनम सिंह ने बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करते हुए मानसिक व शारीरिक विकास हेतु योग की महत्ता समझाई । विद्यालय परिवार ने योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का सस्वर संकल्प लिया।

Spread the love