

एमएलए कप 2022 का आयोजन सम्पन्न ,फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बाइस टीमो ने भाग लिया। विजेता टीम वार्ड नम्बर 04 और 14 नम्बर वार्ड की टीम उप विजेता बनी

मनेन्द्रगढ़ में एमएलए कप 2022 का आयोजन किया गया। मनेंद्रगढ़ हाईस्कूल मैदान में फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में 22 टीमो ने भाग लिया। 16 मई को पहले मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत और 28 मई को फाइनल मैच खेला गया ।

फाइनल मैच की जोरों शोरों से तैयारियां की गई ,चीयर गर्ल की मौजूदगी में मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नम्बर 04 और वार्ड नम्बर 14 दोनो टीमो के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नम्बर 04 की टीम ने 10 ओवर में 150 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में वार्ड नम्बर 14 की टीम 130 रन पर ही सिमट कर रह गई । इस प्रकार वार्ड नम्बर 04 की टीम विजेता और वार्ड नम्बर 14 की टीम उप विजेता बनी।

मैच और चियरगर्ल्स को देखने पहुचीं भीड़
फाइनल मैच का आनंद लेने के साथ चीयर्स गर्ल्स को देखने स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । आयोजन में उपस्तिथ विधायक विनय जायसवाल और नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने विजेता और उपविजेता टीम को नगद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया। विधायक विनय जायसवाल मैच में आयोजन की सफलता देखकर कहा आगे और अच्छे रूप में मैच आयोजित करेंगे
फाइनल मैच चीयर गर्ल और दो वार्ड के खिलाड़ियों से चर्चा
फ्लड लाइट टूर्नामेंट के आयोजन में दो वार्डो के खिलाड़ियों को नहीं खिलाया गया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया और शहर में चल रही है इसके साथ फाइनल मैच में चीयर गर्ल का आना चर्चा का माहौल बना हुआ है