मनेंद्रगढ़ 25 मई को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरिया जिले के व्यापारी गण तथा पदाधिकारी मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल से मुलाकात कर कई व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की गई तथा व्यापारियों को कर्मचारी प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण हो रही परेशानियों तथा अन्य मांगो से अवगत कराया एवं सहयोग मांगा,मुलाकात का मूल उद्देश शासन और प्रशासन का चेंबर से सहयोग बढ़ाना था । इस मुलाकात में निम्न विषयों पर विधायक के समक्ष चेम्बर ने अपनी बात रखी ,मनेंद्रगढ़ मे थोक व्यवसायिक परिसर के निर्माण. एवम् ट्रांसपोर्ट नगर जैसे बड़े व्यवसायिक परिसर के लिए भूमि आवंटन के संबंध में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए शासन स्तर पर सहयोग करने की मांग की गई। यह दोनों ही व्यवसायिक परिसर क्षेत्र के व्यापार विकास में अहम कड़ी साबित होंगे,स्थानीय क्षेत्र में मुख्य बाजार के अंदर राजा के समय का भूमि विवाद जो कि लगातार प्रयासों के पश्चात अब अंतिम चरण पर पहुंच चुका है चेंबर ने मांग की आगामी समय माननीय मुख्यमंत्री महोदय के 10 जून को होने वाले दौरे में उन्ही के हाथों से स्थानीय व्यापारियों को पट्टा वितरण कर व्यापारियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया जाए । ज्ञात हो कि चेंबर की मुख्यमंत्री से मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री के तत्काल् जांच किए जाने के आदेश पर ही बाजार भूमि के संबंध में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की थी मंडी कार्यालय में हो रही कई सारी अनियमितताओं से व्यापारियों को हो रही परेशानियों कि शिकायत की गई इस मीटिंग में बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे और सभी ने अपनी अपनी बातें रखीं।इस मीटिंग में सभी व्यापारी गण के साथ,प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन प्रदेश मंत्री मधु पोद्दार जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष सुदामा छत्तानी एवं वरिष्ठ सदस्य सतीश इलाहाबादी श्याम सुंदर पोद्दार , रघुनाथ पोद्दार , राजेश मंगतानी, गुरमीत सिंह रैना, गुलाब केसरवानी,अपूर्व कर , घनश्याम बोंदिया ,जयंती लाल , अरुण अग्रवाल, आशु चावला, रितेश पोद्दार ,ऋषि सराफ , प्रशांत अग्रवाल, राजेंद्र पंसारी ,दीपू थारवानी, टीकम दास भोजवानी, लोकेश्वर गुप्ता, एवं काफी संख्या में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Spread the love