भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा वर्ष 2019-20 में स्वास्थ्य केंद्र हल्दीबाड़ी को कायाकल्प अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया

राकेश मेघानी की कलम से



कोरिया जिला विकासखण्ड खड़गवां, नगर निगम चिरमिरी में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दीबाड़ी को भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा वर्ष 2019-20 में कायाकल्प अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार स्वच्छता, साफ – सफाई एवं संक्रमण नियंत्रण को प्रोत्साहित करने के प्रयासों में अस्पताल की चिकित्सीय सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार आया है। अस्पताल के समर्पण भाव एवं प्रतिबध्दता के लिये भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2019-20 में सम्पूर्ण विष्व, देष एवं हमारा राज्य वैष्विक महामारी कोविड 19 के प्रथम लहर से गुजर रहा था। इस वर्ष कायाकल्प योजना अंतर्गत स्वास्थ्य संस्था का वर्चुवल निरीक्षण किया गया था। गत दिवस दिनांक 17.05.2022 को नवा रायपुर स्थित इन्द्रावती भवन में नेषनल क्वालिटी एसोरेंस स्टेण्टड (एन.क्यू.ए.एस.) कार्यषाला अंतर्गत राज्य सलाहकार के द्वारा कोरिया जिले से उपस्थित जिला सलाहकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, डाॅ. प्रिंस जायसवाल को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. रामेश्वरशर्मा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दीबाड़ी के तत्कालीन प्रभारी आर.एम.ए. इम्तियाज अंसारी एवं समस्त स्टाॅफ का विशेष योगदान रहा।

Spread the love