नवजात बेटियों व आत्मनिर्भर बेटियों का स्वागत सम्मान- जया कर

राकेश मेघानी की कलम से

मनेंद्रगढ़ – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैनर तले आज मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे नवजात कन्याओं का आरती तिलक व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया, नवजात कन्या व पुत्र के माताओं को मां बनने की बाधाई दी व कपड़े, मिठाई उपहार स्वरूप दिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका  जया कर जी ने बताया कि बेटी किस्मत वालो के घर होती है और लक्ष्मी के रुप मे घर मे प्रवेश करती है, मोदी जी ने महिलाओं और बेटियों का सम्मान बढ़ाने के लिए हर तरह की योजनायें जारी की है

बेटियां आत्मनिर्भर बने, आत्मनिर्भर बेटियों के रुप मे राम मंदिर के पास तीन बेटियां जो अपने पिता और भाई के साथ मिलकर गन्ने का रस  बेचती है और समाज मे कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, इन तीनों बेटियों का भी सम्मान किया गया | राष्ट्रीय अध्यक्ष  फड़के जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मोदी जी के नारे को लेकर विभिन्न कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य रुप से जया कर, चंपा देवी पावले, कविता दिवान, डॉ रश्मि सोनकर, महेश्वरी सिंह, आकाश दुआ, सरजू यादव, रामधुन जायसवाल , गौरव मिश्रा व विवेक तिवारी शामिल हुवे

समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221
(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221

Spread the love