चिरमिरी । शहर की आवश्यकताओ एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल अपने शहर के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहती है एवं उनकी आवश्यकताओ को ध्यान में रखकर अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास करती है । महापौर कंचन की कार्यकुशलता से निरंतर विकास कार्यो को स्वीकृति मिल रही है ।

इसी कर्म में महापौर जायसवाल के प्रयास से मुक्तिधाम योजना अंतर्गत 125.983 लाख से 07 नग स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
जिसमें चित्ताझोर पोंड़ी में मुक्तिधाम निर्माण राशि 26.793 लाख, साजापहाड़ में मुक्तिधाम निर्माण कार्य राशि 18.388 लाख, गेल्हापानी, चिरमिरी में मुक्तिधाम निर्माण कार्य राशि 20.228 लाख, इसी प्रकार किश्चन समाज छोटाबाज़ार में मुक्तिधाम निर्माण कार्य राशि 12.36 लाख, वार्ड क्रमांक 26 बरतुंगा में मुक्तिधाम निर्माण कार्य राशि 20.224 लाख, गर्डन पुलिया के पास मुक्तिधाम निर्माण कार्य राशि 14.39 लाख, भुकभुकी में मुक्तिधाम निर्माण कार्य राशि 13.60 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसको लेकर शहरवासियों ने महापौर का हृदय से आभार जताया है ।

Spread the love