छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का दौरा सुरु हो गया ,पहले दिन सी एम ऐक्शन मोड पर …

राकेश मेघानी की कलम से

रायपुर -छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का राज्य में दौरा कार्यक्रम तय था जिसकी शुरुआत हो गई है. दौरे के पहले दिन सी एम कुसमी नगर पंचायत में एक्शन मोड पर । शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ को निलंबित करने के आदेश दिए. जब मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं का जानकारी ले रहे थे, उसी समय शशिकला नाम की एक महिला ने सीएम से अपना नाम गरीबी रेखा से काटे जाने की शिकायत की. शशिकला ने बताया कि वह राशन के लिए भटक रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


कुसमी पहुंचने से पहले सीएम भूपेश बघेल निरीक्षण के लिए हेलीपैड के सामने कुसमी थाने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने थाना परिसर में प्रवेश करते ही श्री राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभा कार्यक्रम की शुरुआत की. पुलिस परिवार के परिजनों ने थाना परिसर में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर साप्ताहिक अवकाश व पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए आभार जताया.  सीएम भूपेश बघेल अपनी कार से उतरे और लोगों के बीच गए और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा क्या पुलिस से जुड़ी कोई समस्या है। सीएम ने सरकारी उचित मूल्य दुकान कुसमी का किया निरीक्षण जहाँ उन्होंने अपने हाथों से राशन तौलकर कर हितग्राही को दिया

समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221


(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221

Spread the love