बच्चे अच्छा कार्य करें या कोई सफलता प्राप्त करें तब उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए इससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ती है और वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं.


राकेश मेघानी की कलम से

बच्चेहमारे देश का भविष्य हैं। आगे बढ़ने का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जा सकता है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। हमारे देश में अच्छा दिमाग रखने वाले बच्चे और बड़े सभी लोग हैं। हर बच्चे में एक प्रतिभा है जरूरत है उसे अवसर प्रदान कर निखारा जाए इनको अवसर प्रदान करना चाहिए जिससे भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निपटने का अवसर मिले। और अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें

मनेंद्रगढ़ /जनकपुर – वंदना शिशु शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल, जनकपुर में सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उत्तीर्ण बच्चों को मेडल और ट्राफी से सम्मानित किया गया , संस्था की प्राचार्य नीरजा सिंह ने कहा बच्चे हमारे देश और समाज का भविष्य हैं इसलिए इनका सम्मान, प्रोत्साहन आवश्यक है
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक विश्वनाथ रवानी, निमिषा जैन,खुशबू मौर्य, दामिनी शर्मा, साहिबा खान,हसीना बी,सुमित्रा यादव,आरती मौर्य, उमा मिश्रा, पूजा द्विवेदी तथा विधात्री सिंह व कुंवर उत्कर्ष सिंह एवं पालकगण उपस्थित रहे

समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221


(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221

Spread the love