मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कर्मचारी हित में लिया गया एक और बड़ा फैसला शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पाँच प्रतिशत की बढ़ोतरी ,

राकेश मेघानी की कलम से

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
ट्वीट के माध्यम से ये घोषणा की है जो शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट के माध्यम से ये घोषणा की गई है 1 मई से शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.जो आज से लागू होगी.

शासकीय कर्मचारी महंगाई भत्ते के लिए केंद्र के बराबर 34 % महंगाई भत्ते की मांग कर रहे थे

समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221


(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221

Spread the love