जननी और शिशु की सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ख्याल’’जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में मेनू अनुसार गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को मिल रहा पोषण आहार’
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया /माताओं और बच्चों की सुरक्षा और पोषण को प्राथमिकता देते हुए जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती माताओं को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में जननी शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को उचित चिकित्सकीय सुविधा एवं पोषण आहार दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत शिशुवती माताओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए निःशुल्क आहार उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें पोषण तत्वों का ख्याल भी रखा जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में इस कार्यक्रम के तहत माताओं को प्रतिदिन मेनू चार्ट अनुसार भोजन दिया जा रहा है। नाश्ते में अण्डे, गुड़ के लड्डू आदि एवं भोजन में प्रोटीन के स्त्रोत दाल, चावल, सब्जी, सलाद के साथ अन्य पोषण आहार की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती, शिशुवती माताओं सहित नवजात बच्चों को निःशुल्क उपचार, आवश्यक जांच तथा दवाइयां प्रदान किया जाता है। गर्भवती माताओं को सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य जांच, प्रजनन से लेकर उसके पश्चात आवश्यक देखरेख से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं। स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य डिलीवरी होने पर तीन दिन तथा सीजेरियन डिलीवरी के मामले में सात दिनों तक पोषाहार दिया जाता है। जन्म से 30 दिनों तक कमजोर नवजात शिशु हेतु निःशुल्क दवाएं एवं जांच की सुविधा भी मुहैया करायी जाती हैं।