नागपुर – आज 14 अप्रैल को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मेंअमित कुमार श्रीवास्तव,मुख्य सतर्कता अधिकारी,उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में जे. पी. द्विवेदी ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को अंगीकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने बाबा साहब के सिद्धांतों, विशेषकर सामाजिक न्याय एवं बंधुता को पूर्णतः अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में वेकोलि मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कंपनी के सभी क्षेत्रों,इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति आदरांजलि अर्पित की गई।
समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ मो न -84 35 242221
(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221