जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. द्वारा विभिन्न योजनाओं में वितरित ऋण की बकाया राशि जमा करने आदेश जारी

कोरिया कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. से राष्ट्रीय निगमों द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विभिन्न योजनाओं में 1060 हितग्राहियो को कुल 12 करोड़ 99 लाख 12 हजार 9 सौ 64 रूपये का ऋण वितरण कर लाभाविंत किया गया है। लाभाविंत हितग्राहियों से वितरण ऋण की राशि जमा करने हेतु सूचित कर एवं उनके समक्ष सम्पर्क कर मासिक किश्त नियत समायावधि में जमा करने हेतु कहा गया है। लाभार्थियों द्वारा किश्त जमा करने में रूचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण जिले की वसूली निराशाजनक हैं। उन्होने बताया कि लाभांवित हितग्राहियों को मार्च 2022 तक राशि जमा करने नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है। साथ ही मोबाइल के माध्यम से किश्त जमा करने कहा गया है। कुछ हितग्राहियों का चैक अनादरित होने पर मान. न्यायालय में धारा 138 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं। किश्त जमा नही करने वाले डिफाल्टर हितग्राहियों की सूची तैयार की जा रही है जिनका नाम व फोटो स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन भी किया जा सकता है एवं किश्त राशि के लिए प्रस्तुत पोस्ट डेटड चेक सम्बंधित आवेदक के बैंक खाते में लगाया जावेगा। खाते से राशि अपर्याप्त होने के कारण चैक बिना भुगतान के वापस होने पर धारा 138 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221

1 मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
2 मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221

Spread the love