स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु 05 अप्रैल आवेदन आमंत्रित

राकेश मेघानी की कलम से


कोरिया जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय ने बताया कि जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय महलपारा, चिरमिरी, सोनहत, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय खरवत में शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है, जिस हेतु 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उन्होने ने बताया कि अधिक आवेदन कि स्थिति में लाटरी के माध्यम से 01 मई से 05 मई तक सीट आबंटन किया जाना हैं एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु 05 मई से 10 मई तक तिथी निर्धारित की गई हैं। 

Spread the love