कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 20 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।

राकेश मेघानी की कलम से

विकासखण्ड़ मनेन्द्रगढ़ के ग्राम खोंगापानी के रूकसाना की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मो0 अख्तर हुसैन, ग्राम कठौतिया के अशोक कुमार की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस कृष्ण बाई, विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम लरकोड़ा के धुर सिंह की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस गीता सिंह, ग्राम पटपरटोला के शालु देवी की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस भगवानदीन पण्डो एवं ग्राम मलकडोल के शीनू यादव की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके वारिस जितेन्द्र यादव लिए क्रमश: 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।

Spread the love